CG कांग्रेस का ‘महा-प्लान’ तैयार…आज की बैठक में तय होगा सरकार के खिलाफ आंदोलन का खाका…बिजली बिल और जमीन गाइडलाइन पर हल्ला बोल

CG News: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को नई जिम्मेदारी के साथ ही जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में आज रायपुर स्थित राजीव भवन में सभी जिला अध्यक्षों की पहली अहम बैठक बुलाई गई है. छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में प्रदेश भर के सभी 41 नवनियुक्त अध्यक्ष शामिल होंगे.
हाल ही में पार्टी ने राज्य के 41 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इन नए नेतृत्व को संगठनात्मक दिशा, कार्यप्रणाली और रणनीति की बारीकियां सिखाने के लिए विशेष प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है। 6 दिसंबर की बैठक के बाद जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा, जिसकी रूपरेखा भी इसी बैठक में अंतिम रूप दी जाएगी। यह प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित होगा।
पहला चरण राजनीतिक एवं संगठनात्मक शिक्षा पर केंद्रित होगा, जबकि दूसरा चरण रणनीति, प्रबंधन और तकनीकी कौशल पर फोकस करेगा। दोनों चरणों में रोजाना 10 से 12 घंटे के सघन सत्र चलाए जाएंगे।
कांग्रेस की रणनीति स्पष्ट है – 2028 के विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू। पार्टी मानती है कि भाजपा की मजबूत जमीनी संरचना का मुकाबला तभी संभव है, जब जिला और ब्लॉक स्तर तक संगठन को पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त किया जाए।
इसीलिए नवनिुक्त जिला अध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए जाएंगे कि वे हर महीने बूथ अध्यक्षों की बैठक अनिवार्य रूप से लें और खुद नियमित रूप से फील्ड में सक्रिय रहें। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह प्रशिक्षण कोई औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि संगठन के बड़े पुनर्निर्माण अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी जिला अध्यक्षों की कार्यक्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा और उसी के आधार पर आगे की जिम्मेदारियां तय होंगी।






