छत्तीसगढ़

4.18 लाख महतारियों के लिए आखिरी मौका…23वीं किस्त चाहिए तो तुरंत कराएं KYC, चूके तो पछताएंगे

Mahila Yojana Chhattisgarh KYC: छत्तीसगढ़ की महतारियों के लिए जरूरी खबर है. अगर जल्द ही महतारी वंदन योजना का लाभ लेने वाली 4.18 लाख महतारियों ने e-KYC नहीं कराया तो उनके खाते में अगली किस्त के पैसे अटक सकते हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारियों के मुताबिक योजना की रकम सीधे खातों में आए इसलिए महिलाओं को KYC कराना जरूरी है.

महतारियों के लिए जरूरी खबर
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 69 हख 26 हजार 466 महिलाओं को 1000 रुपए की किस्त जारी की जा रही है. इन पात्र महिलाओं में से अब तक 4 लाख 18 हजार 631 महिलाओं ने e-KYC नहीं कराई है. इस वजह से महिलाओं की पहचान नहीं हो पा रही है. अधिकारियों का कहना है कि ऐसे में इन महिलाओं की योजना की अगली किस्त अटक सकती है.

दो-दो योजनाओं का लाभ
अधिकारियों ने बताया कि महतारी वंदन योजना की रकम सीधे महिलाओं के खाते में आती है. खाद्य विभाग की ओर से कराई गई KYC के बाद पता चला है कि कई ऐसे हितग्राही महिलाएं हैं, जो महतारी वंदन योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं का लाभ ले रही हैं. इस वजह से महिलाओं को e-KYC कराना जरूरी है. महिलाएं ग्राम पंचायत और वाहों में लाकर केवाईसी करा सकती हैं.

महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त जारी
हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त जारी की थी. उन्होंने महिलाओं के खाते में 1000-1000 रुपए की रकम ट्रांसफर की थी. प्रदेश की 67 लाख 78 हजार 674 महिलाओं के खाते में 22वीं किस्त के 633.89 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे. बता दें कि इस योजना के तहत हर महीने 1000 रुपए की राशि महिलाओं को दी जाती है.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button