About Us
About Us

news36live छत्तीसगढ़ का पुराना न्यूज वेबसाइट है। जो है जैसा है ? इस सूत्रवाक्य को लेकर 2018 में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से वेबसाइट की शुरूआत हुई। news36live को सबसे तेज के साथ ही विश्वसनीय खबरों के लिए जाना जाता है। news36live के पास पल-पल की खबरों पर पैनी नजरें रखने वाले दक्ष और कर्मठ लोगों की टीम है। संस्थापक संपादक नवीन देवांगन का पत्रकारिता में 25 वर्षों का अनुभव है। वे देश के नामी टीवी चैनलो, न्यूज चैनलों में काम कर चुके हैं। news36live कामयाबी का सोपान तय करते हुए सोशल मीडिया में सभी प्लेटफार्म में news36live नाम से उपलब्ध है