जगदलपुर में नो-ड्रोन ज़ोन घोषित, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए आदेश जारी

जगदलपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 13 दिसंबर 2025 को बस्तर जिले के प्रवास पर रहेंगे। मंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। आदेश में कहा गया है कि दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पूरे जगदलपुर शहर को नो-ड्रोन फ्लाइंग ज़ोन घोषित किया गया है। इस अवधि में किसी भी प्रकार के ड्रोन संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
आज शाम रायपुर पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री शाह अपने छत्तीसगढ़ प्रवास की शुरुआत शुक्रवार शाम राजधानी रायपुर पहुंचकर करेंगे। रायपुर में रात्रि विश्राम के बाद वे अगले दिन यानी शनिवार को दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे।
बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
जगदलपुर पहुंचने के बाद अमित शाह बस्तर ओलंपिक के भव्य समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी और स्थानीय लोग उपस्थित रहेंगे। प्रशासन ने समारोह स्थल और शहर के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए होंगे रवाना
समापन समारोह में शामिल होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीधे जगदलपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके इस प्रवास को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन सतर्क मोड पर है।






