मध्यप्रदेश

बस से सस्ता या महंगा? भोपाल मेट्रो ने जारी किए 20, 30 और 40 रुपये वाले स्लैब, यहाँ चेक करें पूरी लिस्ट

MP News: भोपाल मेट्रो के लिए किराया लिस्ट जारी कर दिया है. 20 दिसंबर को भोपाल मेट्रो का शुभारंभ होने जा रहा है. वहीं 21 दिसंबर से लोगों के लिए मेट्रो का सफर शुरू होगा. अब मध्य प्रदेश मेट्रो के द्वारा भोपाल मेट्रो के पहले चरण ऑरेंज लाइन ‘प्रायोरिटी कॉरिडोर’ के लिए किराया लिस्ट जारी कर दिया गया है.

किराया स्टेशनों की संख्या के आधार पर जोन में विभाजित

जोन-01 (01 से 02 स्टेशन): 20 रुपये

जोन-02 (03 से 05 स्टेशन): 30 रुपये

जोन-03 (06 से 08 स्टेशन): 40 रुपये

21 दिसंबर से शुरू होगा कमर्शियल रन

21 दिसंबर से एम्स मेट्रो स्टेशन और सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन के बीच कमर्शियल रन शुरू होगा. लगभग 7 किमी के इस ऑरेंज लाइन में 8 स्टेशन शामिल हैं. एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, केंद्रीय विद्यालय और सुभाष नगर शामिल हैं. बता दें कि एमपी मेट्रो में प्रतिदिन कुल 17 ट्रिप (एम्स से सुभाष नगरः 09 ट्रिप, सुभाष नगर से एम्सः 08 ट्रिप) हैं

एम्स से पहली ट्रेन सुबह 9:00 बजे प्रस्थान करेगी. सुभाष नगर से पहली ट्रेन सुबह 9:40 बजे प्रस्थान करेगी. अंतिम ट्रेन 19:00 बजे एम्स से प्रस्थान करेगी. अंतिम ट्रेन 18:25 बजे सुभाष नगर से प्रस्थान करेगी.

500 से ज्यादा यात्रियों को अनुमति नहीं

वहीं मेट्रो ने यात्रियों के लिए मेट्रो ने जारी किया महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. यात्री सुरक्षा और परिचालन मानकों को ध्यान में रखते हुए, एक समय में स्टेशन परिसर में अधिकतम 500 यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी. निर्धारित प्लेटफार्मः टर्मिनल स्टेशनों सहित सभी स्टेशनों पर ट्रेनें केवल प्लेटफार्म नंबर 1 से ही चलेंगी. प्रवेश और निकास के लिए प्रत्येक स्टेशन पर विशिष्ट द्वार निर्धारित किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है.

AIIMS/अलकापुरी/DRM ऑफिसः इन स्टेशनों पर प्रवेश और निकास के लिए केवल एक ही द्वार (Gate 01/03) का उपयोग होगा.
रानी कमलापतिः गेट नंबर 02 (प्रवेश), गेट नंबर 01 एवं 03 (निकास).
सुभाष नगरः गेट नंबर 03 (अंडरपास के सामने) और गेट नंबर 04 (मेट्रो डिपो गेट के सामने).
भोपाल मेट्रो की प्रमुख विशेषताएं

सुविधाजनक यात्राः सभी स्टेशनों पर हाई-स्पीड लिफ्ट और एस्केलेटर.
दिव्यांगजन के लिए सुगम प्रवेश, व्हीलचेयर सुविधा, ब्रेल साइनेज.
उच्च स्तर की सुरक्षाः AI आधारित CCTV निगरानी, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर और ग्रेड-4 सिग्नलिंग सिस्टम.
पर्यावरण अनुकूलः रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग से ऊर्जा उत्पादन और सोलर पावर का उपयोग.
आरामदायक कोचः पूर्णतः एसी कोच, आरामदायक सीटिंग और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट.
स्मार्ट तकनीकः ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली और हाई-टेक ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button