छत्तीसगढ़

जहरीली हवा से बचाएगी दिल्ली सरकार…सरकारी स्कूलों की 10,000 कक्षाओं के लिए बड़ा ऐलान, हर बच्चे को मिलेगी साफ हवा

Delhi Schools Air Purifier: दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण शहर वासियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है. यहां की जहरीली हवा बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी के लिए जानलेवा है. लगातार बढ़ते AQI स्तर और स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. हाल ही में दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने घोषणा की है कि राजधानी के सरकारी स्कूलों की 10 हजार कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) लगाए जाएंगे. इसका मकसद बच्चों को पढ़ाई के दौरान साफ और सुरक्षित हवा उपलब्ध कराना है, ताकि उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे और वे बिना किसी परेशानी के मन लगाकर पढ़ सकें.

मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि राजधानी की जहरीली हवा से निपटने के लिए सरकार एक ऐसा कदम उठा रही है, जो लंबे समय तक असर करेगा. उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके अलावा, स्कूलों में स्वच्छ माहौल देना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है. मंत्री ने आगे बताया कि शहर में AQI का स्तर इतना बढ़ जाता है कि बच्चों को सांस लेने में काफी कठिनाई होने लगती है और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगती हैं. इसलिए, स्कूलों में बच्चों को साफ हवा मिल सके, इसके लिए हमने कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर लगाने का निर्णय लिया है.

पहले चरण में 10 हजार क्लासेस होंगे कवर
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि इस योजना को शहर में एक साथ लागू न करके चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. पहले चरण में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्थित 10 हजार कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे. इसके बाद यदि और अधिक एयर प्यूरीफायर की आवश्यकता पड़ती है, तो इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वच्छ हवा मिले ताकि वे बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें. साफ और शुद्ध हवा बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है, इसके बिना उनका विकास संभव नहीं है.

AAP पार्टी पर मंत्री आशीष सूद का तंज
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘प्रदूषण जैसी गंभीर समस्या का हल दिखावे से नहीं निकलता. आगे तंज कसते हुए मंत्री ने कहा, ‘हम वे लोग नहीं हैं, जो बड़ी-बड़ी डिग्रियों का दिखावा करें और ऑड-ईवन या रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ जैसे अस्थायी अभियान चलाएं. हमारी सरकार प्रशासनिक और स्थायी उपायों के जरिए प्रदूषण जैसी गंभीर समस्या से निपट रही है.’

स्कूलों के साथ सड़कों की सफाई होगी
शिक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनकी सरकार सिर्फ स्कूलों में प्रदूषण कम करने के लिए काम नहीं कर रही है, बल्कि पूरे शहर को जहरीली हवा से निजात दिलाने की दिशा में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि शहरी इलाकों में प्रदूषण कम करने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग (PWD) को सौंप दिया गया है. इसके अलावा, हमने विभाग को इस कार्य के लिए ‘पर्यावरण उपकर’ (Environment Cess) की राशि का इस्तेमाल करने का आदेश भी दिया है.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button