अब इस कारण से छात्रों ने आधीरात को गुरु घासीदास विवि के कुलपति निवास में बोला धावा, जमकर की नारेबाजी

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बार फिर गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) विवादों के केंद्र में है। अव्यवस्था और असुरक्षा को लेकर छात्रों का गुस्सा इस कदर फूटा कि आधी रात को कुलपति निवास (VC Lodge) रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
दरअसल गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पिछले कुछ समय से चल रहा तनाव अब चरम पर पहुँच गया है। हॉस्टल की बदहाल व्यवस्था और मेस में असुरक्षा से नाराज आंबेडकर हॉस्टल के छात्रों ने देर रात कुलपति निवास को घेर लिया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बदहाल मेस व्यवस्था से छात्रों में गुस्सा
छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल के मेस में परोसा जाने वाला खाना बेहद घटिया क्वालिटी का है। लंबे समय से शिकायत के बावजूद खाने की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं किया गया। छात्र लगातार अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिए मांग कर रहे थे, लेकिन प्रबंधन की बेरुखी से छात्रों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने रात में ही प्रदर्शन का रास्ता चुना।

छात्र को मारने चाकू लेकर दौड़ा रसोइया
यूनिवर्सिटी में तनाव की आग तब और भड़क गई जब तात्या भील बॉयज़ हॉस्टल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया। मेस में नाश्ता मांगने की मामूली बात पर छात्र की जान पर बन आई, दरअसल बीटेक छात्र हर्ष अग्रवाल नाश्ते का समय खत्म होने के बाद मेस पहुँचा था। नाश्ता मांगने पर मेस कर्मियों के साथ उसकी बहस हो गई।बहस इतनी बढ़ गई कि मेस कर्मचारी दीपेंद्र और दीपक केवट ने न सिर्फ छात्र के साथ मारपीट की, बल्कि रसोइया हाथ में चाकू लेकर छात्र को मारने के लिए उसके पीछे दौड़ पड़ा।

CCTV में कैद हुई वारदात
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें रसोइया खुलेआम छात्र का पीछा करता दिख रहा है। इस घटना ने कैंपस के भीतर छात्रों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
यूनिवर्सिटी की साख पर सवाल
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी अक्सर अपने शैक्षणिक माहौल के बजाय विवादों के कारण चर्चा में रहती है। छात्रों का कहना है कि कैंपस के भीतर गुंडागर्दी बढ़ गई है। हॉस्टल की बुनियादी सुविधाएं (खाना, पानी, सुरक्षा) दयनीय स्थिति में हैं। कुलपति और प्रशासन केवल आश्वासन देते हैं, धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं होती।






