चाकू दिखाकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में कार्रवाई

Janjgir Crime News: सिटी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धारदार चाकू लेकर लोगों को डराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरेंद्र बरेठ (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो वार्ड क्रमांक 6, बी.डी. महंत उपनगर, जांजगीर का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू भी बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना सिटी कोतवाली की टीम नियमित पेट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नहरिया बाबा रोड, नहर किनारे एक व्यक्ति धारदार हथियार लेकर आने-जाने वालों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप और सीएसपी कोतवाली श्रीमती योगिता खापर्डे को अवगत कराया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने नहर किनारे से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हरेंद्र बरेठ बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक नग धारदार चाकू बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सार्वजनिक स्थान पर लोगों में डर का माहौल पैदा कर कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहा था।






