छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

विधानसभा सत्र में शामिल होने कोर्ट से लखमा मांग रहे है अनुमति, बैज ने जेल जाकर की मुलाकात

रायपुर: जेल में कवासी लखमा से मिले पीसीसी चीफ दीपक बैज, बोले- ‘फरवरी में बाहर आएंगे, फिर बस्तर के लिए लड़ेंगे जंग’
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (PCC चीफ) दीपक बैज ने आज केंद्रीय जेल रायपुर पहुंचकर पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब 50 मिनट तक लंबी चर्चा हुई। जेल से बाहर आने के बाद दीपक बैज ने लखमा की रिहाई और उनके स्वास्थ्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।

फरवरी में मिल सकती है जमानत
मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए दीपक बैज ने कवासी लखमा की रिहाई को लेकर सकारात्मक संकेत दिए। उन्होंने कहा हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। बहुत जल्द कवासी लखमा जी को जमानत मिलने की उम्मीद है। बैज ने दावा किया कि कानूनी प्रक्रिया जारी है और संभवतः फरवरी महीने में कवासी लखमा जेल से बाहर आ जाएंगे।

बजट सत्र में शामिल होने की तैयारी
दीपक बैज ने बताया कि पार्टी कवासी लखमा को विधानसभा के आगामी बजट सत्र में शामिल कराने के लिए कानूनी रास्ते तलाश रही है। हम कोर्ट के माध्यम से अनुमति मांग रहे हैं ताकि लखमा जी विधानसभा सत्र की कार्यवाही में हिस्सा ले सकें। वे जनता की आवाज हैं और सदन में उनका होना जरूरी है।

मिलकर बस्तर को मजबूत करेंगे – बैज
लखमा के स्वास्थ्य पर अपडेट देते हुए बैज ने कहा कि फिलहाल उनका स्वास्थ्य अच्छा है और वे पूरे हौसले में हैं। आगामी रणनीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आते ही कवासी लखमा एक बार फिर सक्रिय होंगे और हम सब मिलकर बस्तर को मजबूत करने की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख
Back to top button