निगरानी गुंडा बदमाश को पकड़ने गई पुलिस को दिया धमकी
बिलासपुर – दरसल बिलासपुर एस.पी.संतोष कुमार सिंह ने गुंडा बदमाशो पर निगरानी रखने के लिए विशेष अभियान चला रही है जिसके लिए सभी थानो के प्रभारी को निर्देशित किया गया है। और निगरानी इस लिए हो रही है ताकि देश के बड़ी त्यौहार होली शान्ति ढंग तरीके से हो सके जिसके लिए पुलिस ने ओ सम्भव प्रयास कर रही है।
ऐसा ही जब सीपत पुलिस ने मड़ाई के सरपंच प्रतिनिधि विनोद साहू और उनके बेटे शुभम साहू को थाना आने के लिए फोन किया तब घर मे नही होना बताया जबकि मुखबिर ने सरपंच प्रतिनिधि को गाँव मे होना बताया। पुलिस गुंडा बदमाश को थाना लाने के लिए घर पहुँच गई। जहा घर में ही विनोद साहू और शुभम साहू छिपे थे। पुलिस को देख कर विनोद साहू ऊपर (बड़े) पहुच बता कर पुलिस को ही धमकी देने लगे। साथ ही विभाग के बड़े अधिकारी से शिकायत करने की धमकी तक दे डाला।
आखिर पुलिस इन्हें क्यो बुला रही थी ?
दरसल सीपत क्षेत्र से पिता पुत्र का नाम गुंडा बदमाश के लिस्ट में है। और ये कई मामले में जेल भी जा चुके है। लिस्ट में नाम होने की वजह से सीपत पुलिस थाना बुला कर समझाईस देना चाहते थे लेकिन सरपंच प्रतिनिधि रौब दिखा कर उल्टा पुलिस को ही शिकायत करने की धमकी दे रहे थे।
हालांकि दोनों बदमाश को पुलिस थाना लाकर समझाईस देकर छोड़ दिया। लेकिन ऐसे लोग जो अपने आप को कानून से ऊपर समझने की गलती से ही समाज में अशांति फैलाते है।