खबर लगाने के बदले में रेत माफिया ने पत्रकार को दी धमकी,शिकायत के 10 दिन बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही
बिलासपुर – मस्तूरी क्षेत्र के जोन्धरा इलाके में इन दिनों रेत की चोरी जोरो से चल रहा है। खनन के नाम पर अवैध वसूली भी किया जा रहा है जिसकी कई बार मौखिक शिकायत करने के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। साथ ही मस्तूरी के राजस्व अधिकारी भी ध्यान नही दे पा रहे है। रेत माफिया जम कर रेत की चोरी कर सरकार को लाखों रुपये का नुकसान पहुँचाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। लिहाजा कार्यवाही नही होने से माफियाओं की हौसले बुलंद है और रेत की चोरी का सिलसिला आज भी जारी है। दरसल मस्तूरी के भेलौनी रेत घाट अभी बंद है। जिसका पूरा फायदा ग्राम पंचायत भेलौनी के सरपंच उठाने में कोई कसर नही छोड़ रहा है। घाट में अवैध उत्खनन कर प्रति ट्रैक्टर 200 रुपये की अवैध वसूली किया जा रहा है और जानकारी के अनुसार प्रतिदिन तकरीबन 50 ट्रैक्टर रेत निकलती है। जिसका वशूली का ठेका भेलौनी के सरपंच पुत्र हीरालाल केवट ले रखा है।
इस मामले में आखिर पत्रकार को क्यो धमकी मिली
क्षेत्र वासियों की मौखिक शिकायत के बाद मस्तूरी क्षेत्र के पत्रकारों ने मामले को लेकर खबर प्रकाशित कर दिया जिससे गुस्साये सरपंच पुत्र हीरालाल कैवर्त ने पत्रकार को फोन कर धमकी देने लगा गाली देते हुए कहा..”तुम मेरे नाम से पचपेड़ी थाने और बिलासपुर एस. पी. ऑफिस में शिकायत कर लो मैं…पूरा करने वाला हु।
सरपंच पुत्र की धमकी से पत्रकार ने 11 फरवरी को थाने में शिकायत किया है लेकिन 11 दिन बीत जाने के बाद भी पचपेड़ी थाना प्रभारी के द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नही किया गया है।
कार्यवाही नही होने से क्या हो सकता है..
खुले आम धमकी के बाद भी अगर ऐसे लोगो पर कार्यवाही नही होता है तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। धमकी के बाद से प्रभारी के द्वारा कार्यवाही नही किया जा रहा है जिससे साफ पता चलता है थाना प्रभारी कोई अनहोनी का इंतजार कर रहे है। ऐसे लोगो पर कार्यवाही नही होने से बदमाशो के हौसले बुलंद होते है और कोई बड़ी घटना को अंजाम देते है।