बजट सत्र : पूर्व विधायकों को अब 35,000 की जगह मिलेगी 58,300 रुपये पेंशन
छत्त्तीसगढ़ के पूर्व विधायकों को अब प्रतिमाह 35,000 की जगह 58,300 रुपये पेंशन मिलेगी। सोमवार को संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने विधानसभा में छत्त्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्त्ते और पेंशन संशोधन विधेयक 2023 पेश किया।
देखे वीडियों
इसमें पूर्व विधायकों का टेलीफोन भत्त्ता, अर्दली भत्त्ता, रेल और वायुयान यात्रा का भत्त्ता बढ़ाने की घोषणा की गई। रविंद्र चौबे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पूर्व विधायकों के वेतन और भत्त्ते को बढ़ाने का विधेयक पेश किया गया है। सदन में चर्चा के बाद एक-दो दिन में इसे पास कर दिया जाएगा।
पूर्व विधायकों को दस हजार रुपये प्रति महीने टेलीफोन भत्त्ता, 15 हजार रुपये अर्दली भत्त्ता, रेल और वायुयान से यात्रा के लिए पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष दिया जाएगा। पूर्व विधायकों को अब तक चार लाख रुपये रेल और वायुयान से यात्रा का भत्त्ता मिलता था। पांच वर्ष से अधिक समय तक विधायक रहने पर प्रत्येक वर्ष के लिए एक हजार रुपये की अतिरिक्त पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही वर्तमान विधायकों के रेल और वायुयान यात्रा भत्त्ते को आठ लाख से बढ़ाकर दस लाख रुपये किया गया है। विधायकों और पूर्व विधायकों का वेतन-भत्त्ता बढ़ाने के बाद राज्य सरकार पर 16 करोड़ 96 लाख रुपये का अतिरिक्त वित्त्तीय भार पड़ेगा।