रायपुर संभाग
दो ट्रकों का आपस में भिड़ंत, एक के चालक-परिचालक की मौत, दूसरे का चालक गंभीर
कवर्धा। दो तेज रफ्तार ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक ट्रक में सवार चालक-परिचालक की मौत हो गई, वहीं दूसरे ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है.
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग पर पोंडी के बायपास की दुर्घटना हुई, जिसमें रायपुर की ओर से आ रही सीमेंट से लदी ट्रक मध्यप्रदेश की ओर से रायपुर की ओर जा रही पटिया से भरे ट्रक से जा टकराई.