दुसरे दिन भी ईडी की छापेमार कार्रवाई जारी, शराब ठेकेदार, कांग्रेस नेता, निगम-मंडलों के पदाधिकारी के ठिकानों पर दी दबिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने कई ठिकानों पर छापा मारा है। बुधवार को ईडी ने कुछ बड़े शराब ठेकेदार, कांग्रेस के नेता और निगम-मंडलों के पदाधिकारी के ठिकानों पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि मंगलवार के मुकाबले आज उससे अधिक ठिकाने हैं। इनमें एक-दो होटल संचालक भी है। ये छापे कल के सीक्वल में मारे गए हैं। वहीं रेड के दूसरे दिन खबर हैं कि अनवर ढेबर, अमोलक भाटिया, पप्पू बंसल के यहां भी ईडी अधिकारियों ने दबिश दी हैं।
उल्लेखनीय है कि, कोयला कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई के बाद अब शराब के धंधे से जुड़े 3 बड़े लोगों पर कार्रवाई की गई। रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग के बड़े शराब कारोबारी सत्ता से जुड़े नेताओं पर कार्रवाई हो रही हैं। ईडी अधिकारियों ने आज सुबह छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। वहीं कल जो छापेमारी शुरू की गई थी वह आज भी जारी है। आज कई लोगों से पूछताछ की जाएगी, जिसमें कुछ अफसर भी घेरे में आ सकते हैं।