Chhattisgarh news मई में छत्तीसगढ़ आऐंगे पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायकों से मुलाकात रद्द होने के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी ही छत्तीसगढ़ आएंगे. मई के दूसरे हफ्ते में उनका दौरा संभावित है. यहां वे भारत माला प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा जनसभा और पदाधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं. प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायकों की पीएम मोदी के साथ मीटिंग को लेकर छत्तीसगढ़ में बयानबाजी शुरू हो गई थी. 5 अप्रैल को नई दिल्ली में यह मुलाकात प्रस्तावित थी, लेकिन सोमवार शाम को ही पीएमओ ने मुलाकात रद्द होने की सूचना दे दी.
छत्तीसगढ़ में भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण काम चल रहे हैं. इनमें अभनपुर से सिहावा और बिलासपुर से उरगा शामिल हैं. बिलासपुर -उरगा का काम तेजी से चल रहा है, इसलिए संभव है कि पीएम इसका लोकार्पण ही करेंगे. इसके अलावा वे जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं.
देखे वीडियों