छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

निजात अभियान के तहत चकरभाटा पुलिस ने महुआ शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ छेड़ा अभियान

बिलासपुर : निजात अभियान के तहत चकरभाटा पुलिस ने एक बार फिर महुआ शराब की तस्करी करने  वाले लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है। हम आपको बता दें कि वैसे तो कच्ची महुआ शराब के लिए कुआ, पिरैया,नागारडीह,सरवानी जैसे गाँवों में महुआ अधिक पाया जाता है। इसी वजह से लोग इसे अपना व्यवसाय का जरिया बना लिये है। कच्ची महुआ शराब की तस्करी कर रहे दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस इनके कब्जे से लगभग 52 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹5600 आंकी गई है। पकड़े गए दोनों आरोपी विनोद कुर्रे और विमल कुर्रे कुआ गाँव के हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घर पर ही महुआ शराब बनाकर चोरी-छिपे बेचा करते थे। फिलहाल पुलिस दोनों ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

𝟯𝟲𝗖𝗚 𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸𝗶𝗻𝗴 बेमेतरा – साजा के मंदिर में नरबली देने का किया गया प्रयास, आरोपी पुजारी गिरफ्तार

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है