Chhattisgarh News : किरणमयी नायक बनी रहेंगी महिला आयोग की अध्यक्ष, हाईकोर्ट ने जबरिया कार्रवाई पर लगाई रोक

रायपुर. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कोहराम मचा हुआ है इस बीच बड़ी खबर यह है कि महिला आयोग के अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक बनी रहेंगी. नायक की याचिका पर तत्काल सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस चंद्रवंशी ने किसी भी प्रकार की जबरिया कार्रवाई पर रोक लगा दी है.
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने एक पत्र जारी कर सभी निगम मंडल और आयोग के अध्यक्ष को तत्काल पद से मुक्त करने का आदेश किया था. इस आदेश के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने जस्टिस चंद्रवंशी की बेंच में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए आज स्टे दे दिया है.
महिला आयोग की अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल का होता है. छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद किरणमयी नायक को महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था, उन्होंने अपना एक कार्यकाल पूरा कर लिया, इसके बाद जुलाई 2023 में ही उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया था. इसका मतलब अब वह जुलाई 2026 तक महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में बनी रहेंगी.
- रायपुर में बोरी में मिले लाश का खुलासा, लड़की बनी मर्डर का कारण, दो दोस्त गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़िया उप राष्ट्रपति : डॉ रमन सिंह बोले ‘जिसका शुभचिंतक दीपक बैज जैसा, उसका बंटाधार होना तय’
- Chhattisgarh : तीन लड़कियों की तस्करी का आरोप, दो नन सहित 3 पर केस दर्ज
- छत्तीसगढ़ की तरक्की में युवाओं की सुनिश्चित हो रही सक्रिय भागीदारी: “CM आईटी फेलोशिप कार्यक्रम” से खुलेगा अवसरों का द्वार
- छत्तीसगढ़ पुलिस ने ‘सैयारा’ फिल्म को लेकर दिया संदेश…कहा कोई ‘I love you’ बोले तो….