मंगलवार की रात शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 आरोपियों के खिलाफ हुई 185 एमवी एक्ट की कार्रवाई और 12 वाहन हुए जप्त
बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन में बिलासपुर के सभी ग्रामीण थानों और शहर के गांधी चौक, महाराणा प्रताप, चौक, हुंण्डई चौक, महामाया चौक,मंगला चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, गुरुनानक चौक और गुम्बर पेट्रोल पंप चौक पर सरप्राइस चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों और वाहन चालकों की चेकिंग की गई। इस दौरान 12 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाने के दोषी पाए गए। इन सभी 12 लोगों के खिलाफ 185 एमवी एक्ट की कार्रवाई की गई।
इनके साथ ही यातायात नियमों के तहत कुल 65 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। और ₹35100 जुर्माना वसूल किया गया। वाहन चेकिंग अभियान में 120 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। अभियान के दौरान काले रंग की सनफिल्म लगाकर गाड़ी चलाने वाले के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई। वही उन्हें समझाइश देकर आइंदा ऐसा नहीं करने की समझाइए दी गई।