40 लाख रुपए के गुम हुए 151 मोबाइल उनके स्वामियों को रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम और साईबर यूनिट ने वापस कर दिया तोहफा
रायपुर: रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने अलग-अलग जगह से गुम हुए 40 लाख रुपए कीमत के 151 मोबाइल ढूंढ कर रिकवर कर आज 15 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के हाथों मोबाइल स्वामियों को वापस करा कर तोहफा दिया हैं। सभी मोबाइल अलग-अलग लोगों से अलग-अलग जगह से गुम हो गए थे। इसके पहले भी इसी साल सन 2023 में नव वर्ष के उपलक्ष में 70 लाख रुपए कीमत के कुल 223 नग गुम हो चुके मोबाइल फोन रिकवर कर फोन के स्वामियों को वापस किए जा चुके हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा मोबाइल गुम होने और उसके कारण लोगों को होने वाली परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक माहेश्वरी और उप पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा को गुम मोबाइल फोन ढूंढ कर बरामद करने के निर्देश दिए गये थे। उनके इस निर्देश के परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा आवेदकों की ओर से प्रस्तुत गुम मोबाइल फोन के आवेदनों की पड़ताल कर गुम हुए मोबाइल फोन धोने का विशेष अभियान चलाया। और इस अभियान के तहत रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों और महाराष्ट्र उड़ीसा झारखंड उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से 40 लाख रुपए कीमत के 151 मोबाइल बरामद किए।
यह सभी मोबाइल आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के हाथों मोबाइल के वास्तविक मालिकों को वापस कर पुलिस का एक तोहफा प्रदान किया गया। इसे मिलाकर रायपुर पुलिस अभी तक इसी साल में एक करोड़ 10 लाख रुपए कीमत के 374 मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को वापस कर चुकी है।