Video – अमेरिका : उत्तरी कैरोलिना में छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य सुआ, फेस्टिवल ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजन
मातृभूमि से दूर ही सही लेकिन छत्तीसगढ़ की महान भूमि की मिट्टी में हमारी जड़ें बहुत गहरी हैं।यह कहना है नाचा चार्लोट चैप्टर की महिला विंग का।महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य सुआ की प्रस्तुति अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना, शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।बात तब और महत्वपूर्ण हो जाती है जब आप कोसो दूर अपनी लोक संस्कृति को जीते हो।फेस्टिवल ऑफ इंडिया के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारत के कई राज्यों के सैकड़ो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
देखे वीडियों
नाचा के तरफ से सभी महिलाओं ने सुआ नृत्य के लिए बहुत ही बढ़िया प्रस्तुति दी।सभी प्रतिभागियों ने अपनी व्यस्ततम नौकरी और छोटे बच्चों की जिम्मेदारी को उठाते हुए भी उन्होंने कई हफ्तों तक वर्चुअली और व्यक्तिगत रूप से अभ्यास करने के लिए समय निकाला, क्योंकि उनका लक्ष्य छत्तीसगढ़ी संस्कृति को वैश्विक स्तर पर लाना था।
छत्तीसगढ़ी आभूषण जैसे बाजूबंद,पायल,हार से सुसज्जित सभी महिलाएं सुआ नृत्य करते हुए हाथों और पैरों की गतिविधियों के साथ तालमेल बिठाती है। बांस की टोकरियों को व्यवस्थित करने में बहुत सोच-विचार और योजना बनाई गई। इस लोक नृत्य को अंकुर और शिखा ने कोरियोग्राफ किया था और प्रॉप्स की व्यवस्था शिवानी और दीपिका ने की थी। प्रतिभागी अंकुर,शिखा,शिवानी,दीपिका,ज्योति, अदिति और मधुरा के द्वारा आकर्षक नृत्य की गई।