ईडी के अफसर भस्मासुर , भाजपा जिधर इशारा करती है, ईडी के अफसर उधर ही जाते हैं – सीएम बघेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जारी ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। सीएम बघेल ने कहा है कि, ईडी के अफसर भस्मासुर की तरह हो चुके हैं। अब वे पूरी तरह निरंकुश हो चुके हैं। भाजपा के साथ ईडी की सांठगांठ है। भाजपा जिधर इशारा करती है, ईडी अफसर उधर ही जाते हैं। आज तक किसी भाजपा नेता के यहां क्यों ईडी ने दबिश नहीं दी। भाजपा जितनी केंद्रीय एजेंसियों को लगा ले यहां कुछ नहीं होने वाला।
छत्तीसगढ़ में भाजपा का कुछ होने वाला नहीं
कर्नाटक में चुनाव परिणाम के बाद ऑपरेशन कमल की चर्चा पर श्री बघेल ने कहा कि, कर्नाटक में छत्तीसगढ़ जैसे परिणाम आएगा तो आपरेशन कमल कैसे होगा। वहां जनता ने इस बार कांग्रेस को 150 प्लस देने का मन बना लिया है। महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल पर की टिप्पणी मामले में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि BJP राजभवन का दुरुपयोग कर रही है। गैर BJP शासित राज्यों में राजभवन में कई बिल रुके हैं। चावल घोटाले की जांच करने आई केंद्रीय एजेंसी को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, डॉ. रमन सिंह पहले अपने घोटाले की जांच करा लें। जितनी टीम आनी है आ जाए। छत्तीसगढ़ में भाजपा का कुछ होने वाला नहीं है।