VIDEO- चोरी की रिपोर्ट 20 हजार की…चोरो से मिले 45 लाख नगद और गहने, पुलिस की आंखे रह गई फटी की फटी…देखे वीडियो
बिलासपुर पुलिस ने पिछले दिनों हुई महज 20 हजार रुपए और दो सोने के हार की चोरी के रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस वारदात को अंजाम देने वाले चोरों तक जब पुलिस पहुंची तो उनकी भी आंखे फटी की फटी रह गई, क्योंकि चोरों के पास से करीब 45 लाख रूपए के कैश और गहने मिले. मामला यही खत्म नहीं हुआ. चोरों ने एक फिल्मी कहानी के तहत पुलिस को पूरा गुमराह किया, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस ने आरोपियों के पास से 41 लाख 20000 रुपए कैश और अन्य ज्वेलरी बरामद की है.
देखे वीडियो
बता दे कि सिविल लाइन क्षेत्र के अभिषेक नगर फेस 1 में रहने वाली सरोजनी साहू पति तुलसीराम गृहिणी हैं, उन्होंने थाने में शिकायत दायर करते हुए बताया था कि, रविवार की सुबह वे अपने परिवार के साथ वाटरपार्क गई हुई थीं. कुछ ही देर बाद उनके पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर में चोरी हो गई है. वे तुरंत परिवार के साथ वापस घर लौटीं. वापस आने पर घर का ताला टूटा मिला और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. पीड़िता के मुताबिक घर से नगदी रकम 20 हजार रुपए व सोने के कुछ जेवर गायब थे. जिसकी रिपोर्ट उसने दर्ज कराई.
सीसीटीवी के जरिए पहुची पुलिस
इस चोरी की पड़ताल बिलासपुर पुलिस ने शुरू की तो उसमें 3 संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में मिले. जिनके पास से 45 लाख रुपए के गहने और कैश मिले. इसके बाद पुलिस ने प्रार्थी को बुलाया. प्रार्थी ने पुलिस को ऑफर दिया कि आरोपी के पास से जो गहने मिले है वो शो न किया जाए और इसके एवज में पुलिस चाहे तो आधे गहने और कैश रख ले.
पुलिस ने प्रार्थी को और टटोला और पूछा कि कुल कैश और गहने कितनों के थे. इसके बाद फिल्मी स्टाइल की कहानी शुरू होती है. प्रार्थी ने बताया कि चोरी करीब 65 से 70 लाख रुपयों के कैश और ज्वेलरी की हुई थी. ये सुनकर पुलिस का माथा और चकरा गया. क्योंकि आरोपियों के पास से बड़ी आसानी से केवल 45 लाख रुपए के कैश और गहने मिले थे.
इसके बाद पुलिस ने फिर आरोपियों से इस मामले में सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उक्त चोर तो मात्र डमी थे और इस खेल के मास्टर माइड दो और लोग है. जिन्होंने ये प्लान बनाया कि घर से माल साफ करेंगे और संभवतः पैसा दो नंबर का है, इसलिए यदि वे पकड़ाते भी है तो उन्हें 45 लाख रुपए पुलिस को जब्त करने देने है और बाकी के 20-25 लाख रुपए की जानकारी तो वैसे भी प्रार्थी पुलिस को देगी नहीं. वहीं इस मामले में अब आयकर विभाग और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रहे है कि ये पैसे असल में किसका है.
7 आरोपी गिरफ्तार 2 फरार
इस मामले में पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 2 अन्य आरोपी फरार बताएं जा रहे है. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें
शिवदीप तिवारी पिता ओंकार प्रसाद तिवारी उम्र 29 साल निवासी ग्राम नगपुरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
सूरज विश्वकर्मा पिता रामाधार विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी ग्राम गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
विशु श्रीवास पिता राजकुमार श्रीवासी उम्र 20 साल निवासी गायत्री मंदिर के पास सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
किशोरी लाल बंजार पिता जोहन लाल बंजोर उम्र 25 साल निवासी ग्राम गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
गजेन्द्र कश्यप पिता दिनेश कश्यप उम्र 30 साल निवासी ग्राम गिधौरी थाना रतपुर जिला बिलासपुर
रूकमणी साहू पति रामलाल साहू उम्र 50 साल निवासी ग्राम लखराम थाना रतनपुर जिला बिलासपुर
समेस कश्यप पिता संतोश कश्यप उम्र 26 साल निवासी ग्राम नेवसा थाना रतनपुर