21 लाख लीटर पानी बर्बाद करने वाले फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास के साथ ही एसडीओ और सब इंजीनियर के खिलाफ में FIR दर्ज…देखे FIR की कॉपी
छत्तीसगढ़ में लाखों लीटर पानी को व्यर्थ बहाने के मामले में पहली बार एक फूड इंस्पेक्टर, जल संसाधन विभाग के एसडीओ और सब इंजीनियर के खिलाफ अपराध दर्ज कराई गई है. इस तरह का यह पहला मामला है, जब शासन ने सख्त रुख दिखाया है. कांकेर जिले के पखांजूर में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर राजेश बिश्वास का डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल परलकोट जलाशय में गिरने के बाद उसकी तलाश करने के लिए डीजल पंप से 21 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहा दिया गया. इस मामले में पहले फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया. इसके बाद कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की रिपोर्ट के आधार पर एसडीओ को भी सस्पेंड कर दिया गया. ऐसे मामलों में सख्त संदेश जाए इसलिए प्रशासन ने नायब तहसीलदार के जरिए पखांजूर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है. धारा 430, 34 के तहत एफआईआर लिखी गई है. इसमें दोषियों पर पांच साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है.