19 साल बाद बन रहा शुभ संयोग : इस बार 2 महीने का सावन, शिव आराधना के लिए 59 दिन, व्रत के लिए 8 सोमवार पड़ेंगे
केशव पाल @ तिल्दा-नेवरा | भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन आज से शुरू हो गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार सावन का महीना 2 महीने का होने वाला है। सावन माह की शुरुआत 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा। इस बार शिव भक्तों को भगवान भोलेनाथ की उपासना के लिए कुल 59 दिन मिलेगा। इस दौरान शिवालयों में भक्तों की भीड़ रहेगी। उल्लेखनीय है कि, इस बार 18 जुलाई से 16 अगस्त तक सावन अधिमास या मलमास रहने वाला है। इसलिए दो महीने का सावन रहेगा। ज्योतिषियों के मुताबिक, सावन महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि, यह महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना होता है। इस बार सावन का महीना बेहद खास रहने वाला है। सावन का महीना इस बार जुलाई से शुरू हो रहा है और समापन अगस्त में होगा। सावन माह में शिवभक्तों द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जाती है। हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए भक्त भगवान शिव से जुड़े पवित्र स्थानों तक पैदल यात्रा करते हैं। संवत 2080 में इस साल एक अधिकमास पड़ रहा है। ऐसे में इस साल 12 महीने की बजाय कुल 13 महीने होंगे। इस बार 4 की जगह 8 सोमवार होगें।अधिकमास के चलते इस बार चातुर्मास भी 4 के बजाय 5 महीनों का होगा। पूरे दो महीने तक शिव की विशेष पूजन-अर्चन होगी। इन सभी सोमवार को भगवान भोलेनाथ की विशेष श्रृंगार और महाभिषेक होगी। श्रद्वालु शिवलिंग का जलाभिषेक, रूद्राभिषेक व दुग्धाभिषेक भी करेंगे और भक्त सोमवार को व्रत रखेंगे। मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव की उपासना विशेष पुण्यदायी होती है। सोमवार को दूर-दूर से कांवड़ियों की टोली हर-हर महादेव और बोल बम का जयकारा लगाते हुए शिवलिंग में जल चढा़ने आएंगे।
19 साल बाद बन रहा शुभ संयोग
पंचांग के अनुसार, 19 साल बाद ऐसा शुभ संयोग बन रहा है जब सावन दो महीना का रहेगा। जिसमें 8 सोमवार पड़ेंगे। इससे पहले 2004 में सावन माह में अधिकमास लगा था। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार अधिकमास के कारण सावन 2 महीने का पड़ रहा है। शिवमंदिरों में आज पहले दिन भी पूजन दर्शन करने भक्तों की कतार लगी रही। पूरे दो महीने तक भक्त दूध, दही, बेलपत्र, नारियल और अगरबत्ती लेकर शिवलिंग की आराधना और पूजा-अर्चना करेंगे। शिवलिंग को फूलों से सजाकर उनका विशेष श्रृंगार किया जाएगा। भगवान शिव का महाभिषेक करने दूर-दूर से शिवभक्त परिवार सहित पहुंचेंगे। मंदिर परिसर हर-हर महादेव की गुंज से गुंजायमान रहेगा।
इस बार सावन महीने में 8 सोमवार
10 जुलाई- पहला सोमवार
17 जुलाई- दूसरा सोमवार
24 जुलाई- तीसरा सोमवार
31 जुलाई- चौथा सोमवार
07 अगस्त – पांचवा सोमवार
14 अगस्त- छठवां सोमवार
21 अगस्त- सातवां सोमवार
28 अगस्त- आठवां सोमवार