छत्तीसगढ़

इंडिया गाट टेलेंट सीजन 10 के लिए छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ियों का चयन

बिलासपुर। इंडिया गाट टेलेंट सीजन 10 (India’s got talent Season 10 ) के लिए पूरे भारत वर्ष में भिन्न भिन्न टेलेंटो का सिलेक्शन चला , कोलकाता ,दिल्ली , मुंबई और भारत के बड़े छोटे शहरों के लाखों हुनरबाजों ने अपने अपने हुनर का प्रदर्शन किया,इन्हीं में से 120 कंटेस्टेड चयन हुए tv राउंड के लिए मुम्बई फिल्मिस्तान स्टूडियो में इसका शूटिंग चल रहा है ये शुटिंग 25 जून से 9 जुलाई 2023 तक होना है जिसमें छत्तीसगढ़ के 16 मलखंभ खिलाड़ियों के सीनियर – जूनियर टीम ने भाग लिया यह 2 जुलाई को प्रदर्शन हुआ। जज किरण खेर, बादशाह, और शिल्पा सेट्ठी रहे उनके द्वारा छत्तीसगढ़ के मलखंभ के दोनों टीम को अगले राउंड के लिए हां हो गया है। इसका प्रसारण बहुत जल्द सोनी टीवी चैनल पे किया जाएगा।
टीम में
पारस यादव, नरेंद्र गोटा ,फूलसिंह सलाम,श्याम लाल,राजू कर्मा,राजेश सलाम, राजेश कोर्राम, अजमद फरीदी,सुरेश कुमार पोटाई,प्रकाश वरदा,समीर शोरी, सुभम पिटाई,नरेश वरदा,प्रसन्नजीत मरकाम, रोशन पोटाई एवं कोच मनोज प्रसाद सम्मिलित हैं।
विदित हो कि मलखंभ भारत की अति प्राचीन खेल है इसे राजा महाराजाओं द्वारा अपने सैनिकों में जोश भरने तथा हृष्टपुष्ट बनाए रखने के लिए अखाड़े में खेला जाता था इसके साथ ही आम प्रजा और सैनिकों का मनोरंजन भी होता था। आज मलखंभ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेला जा रहा है और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने भी अनेक प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर ला दिया है।

छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ियों के उक्त टीवी कार्यक्रम में चयन होने पर माननीय अरूण साव, सांसद बिलासपुर, माननीय रजनीश सिंह, विधायक बेलतरा, श्री अनिल टाह, भू.पू बीडीए अध्यक्ष एवं संरक्षक छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ, प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, छ.ग मलखंभ संघ, विरेन्द्र तिवारी, बिसन कसेर, उपाध्यक्षगण, डा. राजकुमार शर्मा, महासचिव,अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष, मनोज प्रसाद, पुष्कर दिनकर, कोच, डा. कृष्णमूर्ति तिवारी, राजेंद्र पटेल, किशोर दास वैष्णव, दिलीप तिवारी, देवराज तिवारी, डा. प्रमोद यादव, मिलीन्द भानदेव, विशाल दुबे, रीतेश सिंह एवं समस्त पदाधिकारीगण छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है एवं आशा व्यक्त की है कि छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ी अंतिम राउंड में प्रवेश कर विजेता बनकर वापस छत्तीसगढ़ लौटेगी। उक्त जानकारी श्री प्रेमचंद शुक्ला अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ ने दी है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है