Chhattisgarh News – महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को दुबई में किया नजरबंद, इधर दीपक नेपाली भिलाई से गिरफ्तारकभी बताता था खुद को भाजपा नेता

रायपुर। Mahadev App Case महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को दुबई पुलिस द्वारा नजरबंद किया गया है । अब जल्द ही उसे भारत लाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है, उधर छत्तीसगढ़ की दुर्ग क्राइम ब्रांच ने महादेव बुक ऐप से जुड़े दीपक नेपाली को भिलाई से मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। इसकी लंबे समय से तलाश थी। नेपाली पर अपहरण, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं।
अपहरण, लूट सहित कई मामले दर्ज
वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि थाने और दुर्ग की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात वैशाली नगर क्षेत्र से दीपक नेपाली को गिरफ्तार किया है। फिलहाल दीपक नेपाली से पूछताछ जारी है। आरोपित पर अपहरण, लूट सहित राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत भी अपराध दर्ज है। दीपक नेपाली लंबे समय से महादेव एप से भी जुड़ा था और महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि चंद्राकर के संपर्क में भी था।
खुद को बताता है भाजपा नेता
दीपक नेपाली यूं तो पेशेवर गुंडा है, लेकिन खुद को भाजपा नेता बताता है। वो भाजपा के सिंबल पेंट वाली गाड़ी में घूमता है। उसका भाई लोकेश नेपाली कई बार ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में जेल जा चुका है। इस बात की अफवाह फैलने पर भाजपा नेताओं ने पुलिस पर दबाव बनाया और इसके बाद पुलिस ने दीपक नेपाली को गिरफ्तार कर लिया।
सौरभ चंद्राकर को दुबई में नजरबंद
महादेव आनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मामले के मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर को दुबई में नजरबंद कर दिया गया है। महादेव ऐप चलाने वाले दो मुख्य लोगों में रवि उप्पल पहले ही दुबई में नजरबंद है और अब सौरभ चंद्राकर को भी पकड़ा गया है। दिसंबर के पहले हफ़्ते रवि उप्पल को हिरासत में लिया गया था और तब से हिरासत में ही है।
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों आरोपितों के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करवाया था। इसी का संज्ञान लेते हुए यूएइ सरकार ने दोनों को धरदबोचा है। आरोपित सौरभ को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, क्योंकि उसके भाग जाने का खतरा है। स्थानीय अधिकारी फिलहाल उस पर नजर रखे हुए हैं और दोनों आरोपियों को भारत लाने की तैयारी की जा रही है।
गौरतलब हो कि 6,000 करोड़ के इस स्कैंडल को इसी साल के अक्टूबर में इडी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में विशेष मनी लान्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम अदालत के सामने रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। दोनों कथित तौर पर महादेव सट्टेबाजी प्लेटफार्म के जरिए मनी लान्ड्रिंग और हवाला लेनदेन करते रहे हैं।
रायपुर के कवि सम्मेलन में सुरेंद्र दुबे ने जैसे ही कहा “कका निपट गए भईया” माहौल हुआ कुछ ऐसा
- झाबुआ में दर्दनाक हादसा: दीपावली खरीदारी के बाद लौट रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिरी, तीन की मौत, 22 घायल
- प्रधानमंत्री मोदी ने INS विक्रांत पर जवानों के साथ मनाई दिवाली, कहा – मां भारती के वीर सिपाही ही असली शक्ति हैं
- दिवाली पर चंडीगढ़ के बिजनेसमैन एम.के. भाटिया ने कर्मचारियों को गिफ्ट की नई कारें, सोशल मीडिया पर हुई तारीफों की बौछार
- Apple CEO टिम कुक ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, मुंबई की फोटोग्राफर की iPhone 17 Pro Max से खींची तस्वीर की तारीफ
- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले – “भारत की प्रगति में कुछ लोग डाल रहे बाधा, हमें विदेशी प्रभाव से मुक्त होना होगा”
- दिवाली पर भूपेश बघेल को बेटे चैतन्य से मिलने की अनुमति नहीं, बोले– “दो दशक पहले पिता को छूट मिली थी”