छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

धमतरी में कांग्रेस को झटके पे झटका, बिना कांग्रेस प्रत्याशी के पहली बार होगा महापौर का चुनाव

धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव में अप्रत्याशित मोड़ देखने को मिला, जब कांग्रेस के डमी प्रत्याशी तिलक सोनकर का नामांकन निर्दलीय घोषित कर दिया गया। पार्टी की ओर से समय पर बी फॉर्म न मिलने के कारण निर्वाचन आयोग ने उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मान्यता देने से इनकार कर दिया और उन्हें स्वतन्त्र प्रत्याशी माना।

अधिकारिक उम्मीदवार पहले ही हो चुके हैं अयोग्य
इससे पहले कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार विजय गोलछा का नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया था। ऐसे में पार्टी के लिए स्थिति और अधिक जटिल हो गई है। अब कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को किसी भी प्रत्याशी को आवंटित नहीं किया जाएगा, जिससे पार्टी को रणनीतिक रूप से बड़ा झटका लग सकता है।

BJP ने नामांकन फॉर्म को लेकर जताई थी आपत्ति
बता दें कि बीजेपी महापौर प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा के निर्वाचन निर्देशक कविंद्र जैन ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी. जो कल प्रमाणित हो गई. दरअसल निगम में महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का अनुबंध ठेकेदारी का था. प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से संस्था में हित लेने वाला महापौर की दावेदारी नहीं कर सकता है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निगम में कर ठेकेदारी चुके हैं. वहीं आपत्ति साबित होने पर उनका नामांकन रद्द किया गया था.

कांग्रेस ने लगाए थे आरोप
इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को जिस विचारधारा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी, उस विचारधारा ने एक बार फिर से 30 जनवरी को धमतरी में लोकतंत्र की हत्या की. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और कांग्रेस के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिये तमाम तरीके की साजिश सरकार द्वारा की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव
राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर परिषद और 114 नगर पंचायतों सहित 173 नगर निकायों के लिए एक ही चरण में 11 फरवरी को मतदान होगा. निकाय चुनाव के लिए नामांकन 22 जनवरी से शुरू हुए थे और नामांकन जमा करने की अंतिम डेट 28 जनवरी थी. बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई. नामांकन वापस लेने की अंतिम डेट 31 जनवरी है.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है