खबरें फटाफटछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के आज की हर खबर – हर अपडेट…पढ़े मात्र 2 मीनट में और रहे अप टू डेट

🅾 शिवमय हुआ प्रदेश
सावन महीना का आज है पहला सोमवार, शिवालयों में भक्तों का लगा तांता, वहीं दूसरी ओर रतनपुर के भैरव बाबा मंदिर में जनकल्याण और विश्व कल्याण के लिए 5 लाख पार्थिव शिवलिंग का किया जा रहा है निर्माण, अब तक लगभग 62 हजार से अधिक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हो चुका है, अपनी कामनाओं की पूर्ति के लिए श्रद्धालु हर वर्ष मंदिर मंदिर पहुंचकर पार्थिव शिवलिंग निर्माण में हिस्सा लेते हैं, इसके अलावा मंदिर में रूद्र महायज्ञ, रुद्राभिषेक और अनेक धार्मिक अनुष्ठान जारी है. यही वजह है कि श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ रही है

🅾 12 जुलाई को होगी भूपेश कैबिनेट की बैठक
छत्‍तीसगढ़ की कैबिनेट की 12 जुलाई को फिर बैठक प्रस्‍तावित है, य‍ह बैठक मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की अध्‍यक्षता में उनके निवास कार्यालय में शाम को होगी, इस बैठक के एजेंडे को सरकार अंतिम रुप दे रही है। माना जा रहा है कि 18 जुलाई से शुरू हो रहे राज्‍य विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले संशोधन विधेयकों को लेकर इस बैठक में चर्चा हो सकती है।

🅾 बीजेपी ने की आरोप पत्र समिति की घोषणा
बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय आरोप पत्र समिति की घोषणा कर दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इसकी सूची की जारी, जिसमें प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर को संयोजक की जिम्मेदारी है, वहीं पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और महामंत्री ओपी चौधरी समिति के सदस्य बनाए गए

🅾 शराबबंदी पर सियासत जारी
प्रदेश में शराबबंदी पर सियासत है जारी अब मंत्री अकबर ने नया वीडियो किया जारी वीडियो दिखाकर बोले मंत्री अकबर- नहीं खाई है गंगा की सौगंध झूठ बोलते हैं भाजपाई, रमन ने भी किया था शराबबंदी का वादा

🅾 शिक्षकों की मांग लेकर बच्चे पहुंचे सीएम हाउस
महासमुंद के अमलोर हाई स्कूल के बच्चे CM हाउस पहुंचे। कॉपी-किताब और बैग को CM हाउस के गेट पर रखकर बच्चे हाई स्कूल में शिक्षकों की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक स्कूल में बच्चों को एक ही शिक्षक पढ़ाते हैं। बच्चों के साथ में ग्रामीण भी मौजूद हैं। शिक्षकों को लेकर CM से मिलने की बच्चो ने की मांग

🅾 मानसून सत्र से पहले कैबिनेट की बैठक
मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरु होने वाला है इससे पहले छत्तीसगढ़ कैबिनेट की एक और बैठक होगी । बताया जा रहा है कि, 12 जुलाई की शाम 6 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई अहम विषयों पर फैसले लिए जा सकते हैं। सरकार की ओर से मानसून सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयकों पर भी कैबिनेट की मुहर इसी दिन लग सकती है। अनियमित कर्मचारियों समेत अन्य सरकारी कर्मचारियों की मांगों पर भी कोई बड़ा निर्णय इसी दिन लिया जा सकता है।

🅾 मंत्री अकबर बनेंगे कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष पद लेने से इनकार के बाद चुनाव से जुड़ी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मंत्री मोहम्मद अकबर को दिए जाने की है खबर, घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनना लगभग हो गया है तय

🅾 UCC का नहीं किया समर्थन – नंदकुमार साय
कांग्रेसी नेता नंदकुमार साय ने कहा कि UCC पर जो भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है,वह बिल्कुल निराधार है उन्होने कहा कि मेरे द्वारा UCC का समर्थन किया गया है और न ही विरोध किया है

🅾 व्यापारी के यहां लाखों की चोरी
बिलासपुर मस्तूरी क्षेत्र के जयरामनगर में व्यपारी के घर लाखो की चोरी जयरामनगर में कपड़ा व्यापारी के घर हुई लाखो रुपये की चोरी 40 तोला सोना,2 किलो चांदी सहित तकरीबन 50 हजार कैश चोरो ने पार कर दिया है, मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी मस्तूरी पुलिस

🅾 CM भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना
बीजेपी ने हाल ही में अपनी घोषणा पत्र समिति बनाई है। जिसके संयोजक सांसद विजय बघेल बनाए गए हैं। इस समिति को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है, उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जीवन भर बीजेपी की सेवा की उनको घर बिठा दिया गया या लूप लाइन में डाल दिए, विजय बघेल जो कांग्रेस में थे वे बीजेपी का घोषणा पत्र बनाएंगे, जिनको बीजेपी की आइडियोलॉजी ही नहीं मालूम वे घोषणा पत्र बना रहे हैं

🅾 कांग्रेस पर पूर्व मंत्री केदार कश्यप का तंज
कांग्रेस के घोषणा पत्र की कमान मोहम्मद अकबर को दिए जाने की चर्चाओं को लेकर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कसा है तंज, कहा कि पिछली बार कांग्रेस ने घोषणा पत्र में झूठ परोसा था. इस बार टीएस सिंहदेव ने घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनने से इंकार कर दिया है. कांग्रेस इस बार किसी और के सर पर ठीकरा फोड़ना चाह रहे हैं. इसीलिए नए-नए चेहरों को जिम्मेदारी देने की बात हो रही है. पुराने चेहरे पीछे हट रहे हैं. उनके घोषणापत्र की कोई योजनाएं संचालित नहीं हो पाई

🅾 धान खरीदी पर सियासी जंग
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के धान खरादी वाले बयान पर बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने पलटवार किया है, सोनी ने कहा कि बीजेपी श्रेय नहीं ले रही है, प्रधानमंत्री ने सभी राज्य के साथ एक नीति अपनाया है, यहां कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद 64 लाख मीट्रिक टन चावल का एक-एक दाना खरीदा. उसी का परिणाम है, मुख्यमंत्री बढ़ चढ़कर बात कर रहे हैं

🅾 अनियमित कर्मचारी महासंघ करेंगे विधानसभा घेराव
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले एवं सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारियों द्वारा आगामी विधानसभा घेराव हेतु सघन जनसंपर्क का दौर शुरू हो चुका है। लगातार कार्यालयों पर जाकर कर्मचारियों को आंदोलन की जानकारी दी जा रही है, सभी कर्मचारियों का जबरदस्त समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। सभी अपनी जायज मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी के जन घोषणापत्र के वादों को पूरा करवाने हेतु बड़ी संख्या में राजधानी रायपुर के धरना स्थल पहुंचकर विधानसभा घेराव करने वाले हैं।

🅾 भाजयुमो ने DEO ऑफिस का किया घेराव
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का किया घेराव, भाजयुमो ने स्कूल गेम्स में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया, इस दौरान DEO को ज्ञापन भी सौंपा गया

🅾 BCA के 80% छात्र फेल, NSUI ने किया हंगामा
रायपुर में BCA के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम को लेकर NSUI ने जमकर विरोध किया, साथ ही रविशंकर विश्वविद्यालय के कुल सचिव को ज्ञापन सौंपकर फिर से छात्रों का पेपर चेक करने की मांग की है, जानकारी के अनुसार, 80 प्रतिशत छात्र फेल हो गए हैं

🅾 बीएसपी के 4500 लीज धारकों को मिलेगा मालिकाना हक
भिलाई टाउनशिप में 21 साल से 4500 बीएसपी लीज आवंटित मकानों पर रह रहे लोगों को जल्द ही मालिकाना हक मिल जाएगा, इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी निर्देश दिए थे, इसके बाद बीएसपी, जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के बीच बैठक हुई, बैठक में सहमति बनी की सभी लीज धारियों की रजिस्ट्री पुराने दर पर की जाएगी

🅾 एम्स के HOD समेत 4 लोगों पर हरासमेंट का आरोप
रायपुर एम्स हॉस्पिटल के खिलाफ राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज हुई है, फॉर्मोकोलॉजी डिपार्टमेंट में काम कर रही युवती ने HOD पर मेंटली और फिजिकली हरासमेंट का आरोप लगाया है. पीड़ित फार्मासिस्ट का आरोप है उसे मेंटली और फिजिकली हरासमेंट किया गया और जॉब से निकाला गया. फॉर्मोकोलॉजी के सीनियर प्रोफेसर, असिसेन्ट प्रोफेसर, टेक्निकल असिस्टेंट और क्लर्क 4 लोगों पर मेंटली और फिजिकली हरासमेंट का आरोप लगाया है

🅾 हादसों को दावत दे रहा विकास
जशपुर जिले के महुआटोली गांव में सड़क के बीचों-बीच गड़ा विद्युत विभाग का खंभा का विडियों सोशल मीडिया में जमकर हो रहा है वायरल, सड़क पर वाहनों का आवागमन को बाधित करने वाले इस खंभे के कारण आऐ दिन वाहनों के हादसे भी हो रहे हैं, इस वजह लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इस बिजली खम्भे को हटवाने के लिए नागरिकों ने सभी उच्च अधिकारियों को पत्र देकर ध्यानाकर्षित कराया है, लेकिन यह समस्या यथावत बनी हुई है

🅾 बाजार पहुंची CG की सबसे महंगी सब्जी ‘बोड़ा’
छत्तीसगढ़ की सबसे महंगी सब्जी ‘बोड़ा’ अब बस्तर के बाजार में पहुंच चुकी है, मानसून आते ही जंगल से बोड़ा निकलना अब शुरू हो गया है, यह सब्जी खाने में जितनी लजीज है, दाम भी उसके इतने ही अधिक हैं, सिर्फ बस्तर के बाजार में मिलने वाली ये सब्जी 3 से 4 हजार रुपए प्रति किलो बिक रही है, बड़ी संख्या में लोग इसे खरीद भी रहे हैं, खास बात यह है कि ये सिर्फ मानसून के समय ही उपलब्ध होती है, सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद मानी जाती है

🅾 शराबी गुरुजी का वीडियो वायरल, कब होगी कार्रवाई ?
मनेंद्रगढ़ में स्कूल खुलते ही फिर से जिले में शराबी शिक्षको की पोल खुल रही है, भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक शाला केराबहरा का मामला है, जहां सहायक शिक्षक रविन्द्र सिंह का स्कूल में शराब पीकर आने का वीडियो वायरल हो रहा है, ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की है, ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक शराब पीकर मध्यान्ह भोजन को लात मारते है

🅾 CG में फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट पर सरकारी नौकरी
छत्तीसगढ़ के कई विभागों में फर्जी तरीके से दिव्यांग सर्टिफिकेट हासिल कर सरकारी नौकरी करने का मामला सामने आया, दिव्यांग सेवा संघ ने ऐसे लोगों के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है, संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश भर में फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी कर रहे 78 लोगों की सूची बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस को सौंपी है, और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है

🅾 कुएं में गिरकर तीन मासूमों की मौत
रायपुर में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई, एक कुएं में गिरकर तीनों की जान चली गई, मरने वाले बच्चों में दो सगे भाई-बहन और एक उनका चचेरा भाई शामिल हैं, हादसा आरंग के चरौदा गांव में हुआ है, इस छोटे से गांव में हादसे के बाद मातम पसरा है, परिजन इस घटना की वजह से सदमे में हैं

🅾 महिला बोली – सास और ननद मुस्लिम बनाना चाहते हैं
दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है, शंकर नगर निवासी अन्नपूर्णा सोनी नाम की महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी ननद ने मुस्लिम धर्म अपना लिया है, अब ननद और सास मिलकर उसके ऊपर दबाव बना रहे हैं कि वो भी मुस्लिम धर्म कबूल कर ले, ऐसा नहीं करने पर उसे और उसके बेटे को घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं, मोहन नगर पुलिस इसे प्रॉपर्टी का विवाद बता रही है

🅾 SUV ने बाइक को मारी टक्कर, युवती की मौत
दुर्ग जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, भिलाई के छावनी चौक इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र मे एक एसयूवी कार चालक ने नशे की हालत में कई लोगों को टक्कर मारी, टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत हो गई, तो वहीं उसका भाई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। दुर्घटना के बाद से कार चालक फरार है। पुलिस उसका पता लगाने में जुटी हुई है

🅾 हाइवा ने बाइक सवार शिक्षक को रौंदा, मौत
धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोनर मार्ग पर हाइवा ने बाइक सवार शिक्षक को रौंद दिया, इस हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, घटना से आसपास के लोग आक्रोशित हैं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच हाइवा को जब्त कर लिया, वहीं ड्राइवर मौके से है फरार, मृतक शिक्षक का नाम बताया जा रहा है रामचंद्र साहू

🅾 ATM में पैसे डालने वाले ने ही उड़ाए 6 लाख
बलौदाबाजार जिले में ATM तोड़कर कैश चोरी की वारदात का खुलासा हो गया है, इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि ATM में रकम डालने वाला ही निकला, मुख्य आरोपी युवराज चंद्राकर के साथ उसके 2 साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है, मामला हथबंद थाना इलाके का है,पुलिस ने सायबर सेल की मदद से 24 घंटे के अंदर इसका खुलासा किया और आरोपियों को धर दबोचा। जिनके पास से चोरी की गई 6 लाख रुपए की राशि और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी जब्त की गई

🅾 बस और पिकअप में टक्कर, एक की मौत
अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे उदयपुर से लगे दावा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया, तेज रफ्तार पिकअप और यात्री बस की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें पिकअप ड्राइवर की जान चली गई, वहीं एक शख्स घायल हुआ है। हादसे के बाद बस सड़क किनारे पेड़ से भी जा टकराई और खेत में पलट गई, गनीमत रही की बस सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए

🅾 छत्तीसगढ़ में मानसून पर लगा ब्रेक
छत्तीसगढ़ में इस समय आसमान में काले बादल जरूर छाए हुए हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है, रायपुर में बीते तीन दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ है, हांलाकि प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है, लेकिन देश के बाकी राज्यों में बारिश को लेकर जिस तरह के हालात हैं, उसे देखकर यही लगता है कि छत्तीसगढ़ में मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है