CG VIDHANSABHA खाद्यान्न घोटाले पर हंगामा : मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वाकआउट…देखे वीडियों
रायपुर। खाद्यान्न योजना में हुई अनियमितता का मामला आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में जोर-शोर से गूंजा। डा. रमन सिंह की गैर मौजूदगी में बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने मामले का उठाया। श्री सिंह ने पूछा कि, खाद्यान्न में हुई अनियमितता के संबंध में 24 मार्च 2023 तक की रिपोर्ट आने के बाद उपरांत ज़िम्मेदार अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। इस मामले में किन-किन अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- 2022-23 में बचत स्टॉक के सत्यापन के बाद अनियमितता पाये जाने पर संबंधितों के ख़िलाफ़ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। हाईकोर्ट में 34 याचिकाएँ दायर हुईं हैं। हाईकोर्ट के निर्णय के बाद ही स्टॉक वितरण में अनियमितता की सही मात्रा और दोषी व्यक्तियों की अंतिम संख्या का निर्धारण होगा। अमरजीत भगत ने कहा- डॉ रमन सिंह ने केंद्र को दो चिट्ठी लिखी थी, केंद्र की टीम आई थी। केंद्र की टीम ने कहीं कोई गड़बड़ी नहीं पाई। कार्रवाई नहीं होने की बात पर हुआ हंगामा
देखे सदन की कार्रवाई