प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे शिलान्यास…छत्तीसगढ़ के इन 9 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों के पुनर्विकास में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नौ स्टेशनों के साथ देशभर के 508 रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है।
एयरपोर्ट की तरह दिखेंगे रेलवे स्टेशन
अमृत भारत स्टेशन योजना में रायपुर, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, अकलतरा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा-नेवरा, गोंदिया, वडसा और चांदाफोर्ट स्टेशन शामिल है। इन स्टेशनों को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं।
इन स्टेशनों की भी बदलेगी सूरत
इस योजना के साथ ही अकलतरा, तिल्दा-नेवरा, भिलाई पावर हाउस, गोंदिया, वडसा एवं चांदा फोर्ट स्टेशन में आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट एस्कलेटर,सर्कुलटिंग एरिया का उन्नयन, वेटिंग हाल और टायलेट का उन्नयन, स्टेशन लाइटिंग में सुधार, साइनेज, ट्रेन एवं कोच इंडिकेटर बोर्ड, पार्किंग स्थान में वृद्वि, प्लेटफ़ार्म एरिया का विस्तार, शेड, स्थानीय कला और संस्कृति के अनुसार स्टेशनों का उन्नयन किया जाएगा।
ये होगी खासियत
- स्टेशन बिल्डिंग के दोनों तरफ से शहर प्रवेश।
- लिफ्ट एवं एस्कलेटर।
- एक्विलेंट कार पार्किंग की सुविधा।
- यात्री सुविधायुक्त विशाल कांकोर्स।
- नए बड़े फुट ओवरब्रिज।
- स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल, रेनहार्वेस्टिंग।