CG : छत्तीसगढ़ समेत छह जिलों में हुई सामान्य से अधिक बारिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक जून से लेकर 5 अगस्त तक 616.1 मिमी बारिश हुई है। इस दौरान रायपुर समेत छह जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार साथ ही 16 जिलों में सामान्य बारिश व पांच जिलों में कम वर्षा हुई है।
रायपुर जिले में 775.2 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 36 फीसद ज्यादा है। साथ ही बीजापुर में सर्वाधिक 1074.6 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़त हो सकती है।
शनिवार की बात करें तो सुबह से ही प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। राजधानी रायपुर में देर शाम तेज बरसात हुई। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिन प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहेगा। मौसम वैक्षानिकों की मानें तो एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित है। मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर भटिंडा, जिंद, मेरठ, हरदोई, निम्न दाब के केंद्र, शांतिनिकेतन और मिजोरम पार करते हुए बांग्लादेश तक स्थित है। इसके प्रभाव से आज प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की संभावना है।