छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग

Elephant Attack : हाथियों ने मां-बेटी पर किया हमला, दोनों की हालत गंभीर

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथियों ने उत्पात मचाया है। सोमवार सुबह हाथियों ने एक मां और बेटी पर हमला कर दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से घायल मां-बेटी को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रिफर करवा दिया है। इस हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल हैं। घटना कंदईबहार गांव की है।

मिली जानकारी के अनुसार, कंदईबहार गांव की रहने वाली 26 वर्षीय सुमिता पैंकरा और उसकी मां 47 वर्षीय पहाती बाई आज सुबह शौच के लिए गांव के समीप स्थित जंगल में गए हुए थे। स्थानीय रहवासियों के अनुसार इसी दौरान मां बेटी का सामना हाथियों से हो गया। हाथी को देख कर, उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन हाथी ने दौड़ा कर दोनों को सूंड में लपेट कर जमीन में पटक दिया। इससे दोनें के सिर और पेट में गंभीर चोट आई है। वन परिक्षेत्र इलाकों में हाथियों के लगातार उत्पात से लोगों में दहशत का माहौल है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है