छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

9 साल से फरार स्थायी वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर में दबिश देकर पकड़ा

बालोद। 9 साल से फरार स्थायी वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल एसपी के निर्देश में बालोद के सभी थानों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समस्त थाना प्रभारियों को लंबित स्थायी वारंटी को तामिल करने के निर्देश पर थाना डण्डीलोहारा में लयित स्थायी वारंटियों की पतासाजी की गई. इसी कड़ी में स्थायी वारंटी के घर आने की सुचना मिली। सूचना पार पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते नामजद फरार आरोपी लच्छुराम उर्फ लक्ष्मण कुमार पुरामें आत्मज बुधुराम पुरामें आयु 35 साल निवासी कहडबरी को गिरफ्तार किया। और न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी डौण्डीलोहारा के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा पीड़ित अमरेन्दर सिंह को नकली नक्सली बनकर इस भय में डालकर शराब दुकान को फोन करने के बाद खोलने नही तो दुकान जला देने की धमकी देकर 25 लाख रू., 03 कुन्टल बारूद, 01 कुन्टल सोरा, गंधक, रेडियो सेल 100 नग, वायर 100 मीटर, ऐसलर गन 20 नग, एक्सन जुता 20 नग, जेलेटिन 20 किलो, डेटोनेटर 100 किलो, वर्दी 50 मीटर की परिदात करने के लिए बेईमानी से उत्प्रेरित किया तथा उक्त दिनांक समय स्थान पर बिना अनुज्ञप्ति के छोटे बंदुक एवं भरमार बंदुक को अपने कब्जे में अवैध रूप से रखकर थारा 03 आयुथ अधिनियम के नियमों को उलंघन किया था.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है