खबरें फटाफट

सीएम बघेल को इस्तीफा दे देना चाहिए, छत्तीसगढ़ के युवा ठगा महसूस कर रहे है – अनुराग ठाकुर…देखे पूरी खबर

रायपुर- केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। यहां आकर उन्होंने कहा कि, आजादी के अमृत महोत्सव में देश में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम हो रहा है। इसी के तहत अमृत कलश यात्राएं निकाली जा रही है। यह माटी दिल्ली में मेमोरियल बनाने के काम आएगी। अमृत वाटिका देश के हर जिले और देश की राजधानी में बनाई जाएगी।
देखे पूरी खबर

छत्तीसगढ़ के युवाओं को ठगा गया
अनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को लेकर कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ के युवाओं ने खुद को ठगा हुआ माना है। ऐसी सरकार जिसने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन पूरे नहीं किए, साथ ही कहा कि, उनके अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। यही बताता है कि, युवाओं के लिए कुछ नहीं किया गया।

हमने ग्रामीण क्षेत्रों में बिछाई सड़को की जाल
सीएम भूपेश के हवाई सेवा पर केंद्र सरकार को लिखे पत्र को लेकर केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि, आजादी के पहले से लेकर सन 2014 तक देश में मात्र 74 एयरपोर्ट थे। पिछले 9 सालों में नरेंद्र मोदी ने 75 नए एयरपोर्ट बना दिए, 2014 तक मात्र 3 लाख 20 हजार किलोमीटर सड़कें थी। हमने चार लाख नई सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई है। 600 मेडिकल कॉलेज थे, हमने 700 नए खोल दिए। सात आईआईटी और 7 आईआईएम करके 14 कर दिए। 7 एम्स को हमने 22 एम्स तक पहुंचा दिया। यह अपने आप में दिखाता है कि नरेंद्र मोदी की सरकार में विकास हुआ है।

जातिगत जनगणना को लेकर बोले अनुराग ठाकुर
जातिगत जनगणना को लेकर खेल मंत्री ठाकुर ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि, मेरी सरकार गरीबों, वंचितो, शोषण, पीड़ितों की होगी। सबसे बड़ी जाति गरीब है, जिसे हमें गरीबी रेखा से बाहर निकालना है। साढे 18 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का कार्य हुआ। यह हम नहीं वर्ल्ड बैंक से लेकर दुनिया की एजेंसीज ने कहा है। आंकड़े बताते हैं, देश में गरीबों के लिए क्या काम हुआ है। लेकिन कांग्रेस या बाकी उनके सहयोगी दलों के पास इसका कोई जवाब नहीं है। मैं इतना ही कहूंगा कि, गरीब की क्या जाति, जो बेचारा कभी पक्के मकान, शौचालय, रसोई गैस का सिलेंडर, अनाज, कभी मजदूरी के लिए तड़पता था। उसके हक के लिए कोई खड़ा हुआ तो उनका नाम है गरीब मां का बेटा नरेंद्र मोदी…

लोग केजरीवाल पर हंस रहे हैं – ठाकुर
‘आप’ के नेताओं पर ईडी के शिकंजे पर केंद्रीय मंत्री ठाकुल ने कहा कि, लोग अरविंद केजरीवाल पर हंस रहे हैं, उनके चेहरे का तनाव देख रहा है। जिनके सरकार के कई मंत्री, सांसद विधायक जेल में हो, ये वही लोग हैं, जो इंडिया अगेंस्ट करप्शन का नारा देकर आए थे। लेकिन खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए पाए गए हैं। पंजाब में 2 महीने के अंदर स्वास्थ्य मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में इस्तीफा देना पड़ा, इन्हें शराब घोटाले में शर्मसार होना पड़ा। अभी किंगपिन बाहर है, किंगपिन का नंबर भी आएगा, जांच चल रही है। जिसे इमानदारी का सर्टिफिकेट अरविंद केजरीवाल बताते रहे, वह एक-एक साल से जेल में हैं। मनीष सिसोदिया जेल में हैं, संजय सिंह जेल जा रहे हैं, अगली किसकी बारी है ये मीडिया की हेडलाइन बनने जा रही है।

ठाकुर ने दिया संदेश…
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एक संदेश देते हुए कहा कि, वीरों को वंदन, मिट्टी को नमन और यह संदेश आज का युवा दे रहा है। देश के वीर सपूतों को याद करते हुए हम देश के लिए जीएंगे और 2047 से पहले भारत को विकसित भारत बनाएंगे।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है