छत्तीसगढ़रायगढ़ संभाग

मेन रोड पर धारदार कत्ता लहरा रहे युवक को पुलिस ने दबोचा

रायगढ़। सुबह ग्राम भ्रमण दौरान थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बासनपाली तमनार का कृष्णा राठिया सार्वजनिक जगह मेन रोड बासनपाली चौक के पास लोहे का हथियार लेकर लहरा रहा है जिससे आने जाने वाले राहगीर भयभीत है । सूचना द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी काे तत्काल मौके पर जाकर कार्रवाई का निर्देश दिये।

मौके पर पहुंचे तमनार थाने के सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल तथा आरक्षक भीष्मदेव सागर, विद्या सिदार द्वारा कृष्णा राठिया को मेन रोड पर लोहे का धारदार कत्ता लहराते हुये सुरक्षा पूर्वक पकड़ा । आरोपी कृष्णा राठिया पिता रोहित राठिया उम्र 25 वर्ष सा. बासनपाली थाना तमनार के कब्जे से एक लोहे का धारदार कत्ता की गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी के कृत्य पर थाना तमनार में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड बाद तमनार पुलिस द्वारा जेल दाखिल किया गया है ।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है