देश दुनिया

MCD Election Results 2022: MCD के नए बादशाह केजरीवाल, BJP का ढहा किला

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में लगातार चौथी बार जीतने का बीजेपी का सपना चकनाचूर कर दिया है. पिछले 15 साल से दिल्ली एमसीडी पर काबिज बीजेपी के तिलिस्म को आम आदमी पार्टी के झाड़ू ने छू मंतर कर दिया. एमसीडी चुनाव 2022 में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. वहीं बीजेपी को पिछले चुनाव के मुकाबले 77 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है. आम आदमी पार्टी को पिछली बार के मुकाबले 85 सीटों का फायदा हुआ है.

दिल्ली एमसीडी में बीजेपी की बादशाहत खत्म

एमसीडी पर बीजेपी की बादशाहत 1997 से कायम थी. 2022 के चुनाव को छोड़ दें तो इन 25 सालों में एमसीडी के लिए हुए पांच में से 4 चुनावों को बीजेपी ने फतह किया था. सिर्फ 2002 में बीजेपी को कांग्रेस से मात खानी पड़ी थी.

बीजेपी से दिल्ली की जनता का मोहभंग

बीजेपी विधानसभा चुनाव के नजरिए से दिल्ली की सत्ता से 1998 से बाहर है. लेकिन लोकसभा और नगर निगम चुनावों में बीजेपी को पिछले कई सालों से दिल खोलकर दिल्ली की जनता का प्यार मिल रहा था. लेकिन इस बार एमसीडी चुनाव में बीजेपी से दिल्ली की जनता का मोहभंग हो गया.

दिल्ली एमसीडी पर 2007 से था बीजेपी का कब्जा

दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर बीजेपी 2007 से लगातार काबिज थी. बीजेपी ने 2007 में कांग्रेस को मात दी थी. 2017 में तो बीजेपी ने दो तिहाई बहुमत के साथ अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है