छत्तीसगढ़बस्तर संभाग

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने की BJP नेता की हत्या, मुखबिरी के शक में उपसरपंच की कुल्हाड़ी मार के हत्या

अनामिका विश्वास- नारायणपुर – बस्तर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले नक्सलियों ने नारायणपुर के BJP नेता और उपसरपंच पंचम दास की हत्या कर दी है। देर रात नक्सली उपसरपंच पंचम दास के घर पहुंचे। इसके बाद दरवाजा तोड़ा और कुल्हाड़ी से हमला कर पंचम दास को मार डाला। वारदात के बाद मौके पर नक्सली पर्चे भी फेंके गए हैं। जिसमें नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया है । मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।

नक्सलियों के टारगेट पर थे पंचमदास
बता दे कि पंचमदास मानिकपुरी जिले के दंडवन गांव के रहने वाले थे। लंबे समय से बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे। वर्तमान में संगठन ने इन्हें शक्ति केंद्र सह प्रभारी का जिम्मा दिया था। बताया जा रहा है कि, ये पिछले कई दिनों से नक्सलियों के टारगेट पर थे।

नक्सलियों की कायराना हरकत-सरकार वार्ता के लिए तैयार- विजय शर्मा
बीजेपी नेता की हत्या पर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों ने कायराना ढंग से उप सरपंच पंचम दास की हत्या की है। उन्होंने कहा कि आपके हाथ में बंदूक है तो आप किसी को भी मार देंगे।, गृह मंत्री ने कहा कि सरकार नक्सलियों से बातचीत के लिए हर पल तैयार है। संगठन, गुट या किसी भी माध्यम से चर्चा के लिए राजी हैं। उन्होंने कहा कि खून-खराबा खत्म होना चाहिए और बस्तर के हर गांव तक विकास पहुंचना चाहिए।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है