बस्तर संभाग

50 से अधिक जानवरो को तेंदुआ ने बनाया अपना शिकार, तेंदुआ द्वारा झुड़ मे हमले की आशंका, अभी और जानवरों की लाश मिलने की आशंका

दंतेवाड़ा । नारायणपुर जिले के हांदावाड़ा जलप्रपात के आस पास के इलाके में बड़ी तादात में घुस आए तेंदुए ने इलाका में दहशत मचा दिया है, तेंदुओं के झुंड ने 50 से अधिक जानवरों पर हमला किया है। यह पूरा मामला हंदवाड़ा क्षेत्र का है।
दरअसल पूरा मामला 1 जनवरी का है। जहां रोजाना की तरह गाँव के लोग अपनी बकरियों और बैलों को चराने ले गए थे। अचानक दोपहर जंगल से जानवरों के चीखने-चिल्लाने की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई। बकरी और बैल चराने गए युवक-युवतियों ने बताया कि जंगल में तेंदुओं के झुंड ने जानवरों पर हमला कर दिया। सभी ग्रामीणों ने मिलकर दूसरे दिन अपने-अपने जानवरों की खोज में निकल गए लेकिन शाम-रात तक भी एक भी बैल या बकरियों का पता नहीं चल पाया। 3 जनवरी को हांदावाड़ा के पहाड़ियों में खोज करते हुए ग्रामीणों को पेड़ों के ऊपर बकरियों का शव दिखाई दिया। देखते ही देखते आसपास दर्जनों जानवरों के शव मिलते गए। सभी जानवरों के गले पर एक जैसा निशान मिला जिससे ग्रामीणों को अंदाजा हुआ कि इलाके में तेंदुओं का झुंड पहुंच गया है।

जब कुछ जानवरों के शव बरामद हुए तो ग्रामीणों ने बारसूर फारेस्ट विभाग को तत्काल इसकी सूचना दी। जहां बारसूर रेंजर्स अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिर सरपंच और ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा बनाया गया।

🆅🅸🅳🅴 छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन ,देखे पूरी कार्रवाई

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है