सरगुजा संभाग

जशपुर – आईडीबीआई बैंक में शार्ट सर्किट से लगी आग, कंप्यूटर, प्रिंटर मशीन, जमा मशीन, काउंटर, फर्नीचर व सीसीटीवी को नुकसान

जशपुर। आईडीबीआई बैंक में शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया। शनिवार की रात कर्मचारी बैंक बंद कर अपने घर चले गए। अचानक सोमवार की सुबह में बैंक से आग की लपटें उठने लगी। जिला नगर सेना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजकर 40 मिनट में जशपुर जिला मुख्यालय स्थित आईडीबीआई बैंक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला अग्निशमन अधिकारी योग्यता साहू ने तत्काल टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया।

2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग बुझाई। उक्त दुर्घटना शॉर्ट सर्किट से होने की बात कही जा रही है। राहत कार्य में नगर सेना के अग्निशमन वाहन चालक देवेंद्र कुमार पाठक, चालक ब्रजनाथ यादव, फायरमैन डेविड, राजेश, महेंद्र, राकेश, नायक सरोज उपस्थित रहे। इसके चलते कंप्यूटर, प्रिंटर मशीन, जमा मशीन, काउंटर, फर्नीचर व सीसीटीवी कैमरे सहित कई इलेक्ट्रानिक्स सामान शॉट सर्किट से ख़राब हो गए। वहीं सोमवार के कामकाजी दिन में शॉट सर्किट की वजह से बैंक में किसी भी तरह का काम नहीं हो सका।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है
Chandrayaan-3 LIVE updates: Can landing be postponed? Here’s what ISRO says Asia Cup 2023 Team India Squad Announcement Nag Panchami 2023 : नाग पंचमी आज, नोट कर लें पूजा- विधि, मंत्र और महत्व India vs Ireland 2nd T20I Highlights DON 3 Title Announcement Ranveer Singh