बिलासपुर संभाग

बिलासपुर – सीवरेज टंकी में गिरे छात्र की मौत, होली मनाने पहुंचा था मामा के घर

सूर्यकांत सूर्यप्रकाश बिलासपुर। होली मनाने मामा के घर आए 17 वर्षीय स्कूली छात्र की सीवरेज की टंकी में गिरने से मौत हो गई। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। करीब 40 फीट नीचे गहराई से उसे सीढ़ी व रस्सी से बाहर निकाला गया। सरकंडा बंधवापारा निवासी आदित्य वैष्णव पिता बिहारी वैष्णव (17) 9वीं का छात्र था। उसके मामा लाेमस वैष्णव पुराना पावर हाउस तोरवा में रहते हैं। आदित्य यहां होली मनाने आया था। शनिवार की रात करीब 8.20 बजे वह मामा के घर के आसपास ही अपने एक साथी के साथ टहल रहा था।

दोनों में हंसी-मजाक चल रहा थी। इसी दौरान उस इलाके का एक विक्षिप्त युवक आया और दोनों को ईंट उठाकर मारने के लिए दौड़ाया। आदित्य व उसके साथी वहां से इधर उधर भागे। पास में ही सीवरेज पंपिंग हाउस का गेट खुला है। आदित्य भागते हुए उसके भीतर चला गया। वह यहां नया नया आया था। इसलिए उसे भीतर की खुली टंकी के बारे में पता नहीं था। अंधेरा होने के कारण वह भागते समय इसमें गिर गया। अंदर लोहे की रॉड लगी थी।

इसमें उसका सिर टकराया फिर वह करीब 40 फीट गहराई में चला गया। अंदर पानी था। सूचना मिलने पर आदित्य के मामा लोमस व अन्य लोग पहुंचे और सीढ़ी रस्सी की मदद से टंकी में उतरे। आदित्य के शरीर में किसी तरह की हलचल नहीं थी। उसे बाहर निकालकर तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। लोमस की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है