चायपत्ती के पाउच में करोड़ों के हीरों की तस्करी…एयरपोर्ट से आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र। चायपत्ती के पाउच में करोड़ों रुपए के हीरे तस्करी करने का मामला सामने आया है। सीमा शुल्क विभाग ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुकीम रजा अशरफ मंसूरी के रूप में हुई है, जो मुंबई से दुबई जा रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, मुंबई के नल बाजार इलाके में रहने वाला 30 वर्षीय मुकीम रजा अशरफ मुंबई से दुबई जा रहा था।
इस बीच सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने मंसूरी को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक लिया। जांच में मंसूरी के बैग से एक मशहूर चाय ब्रांड के पाउच बरामद हुए। जब इन पाउच की जांच की गई तो इनमें से आठ पाउचों में 34 हीरे बरामद हुए। जिनकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। आरोपी ने बताया कि उसे हीरों की तस्करी के लिए पांच हजार रुपये देने का वादा किया गया था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।