CG : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी… इन जिलों में होगी बारिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक आज से मानसूनी एक्टिविटी बढ़ने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक पहले उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में बारिश होगी और फिर धीरे-धीरे दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर यानी बस्तर संभाग में बारिश के आसार हैं।
प्रदेश में दिनों मानसून की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है। कोरबा और उसके आसपास के जिलों में बारिश हुई है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका के पूर्वी छोर बंगाल की खाड़ी की तरफ जाने की संभावना है, इसलिए मानसून की एक्टिविटी थोड़ी बढ़ सकती है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बिहार के ऊपर 3.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है और दूसरा पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी -तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर 4.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक है। इसके असर से आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या फिर गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।