भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम को आप घर बैठे …LIVE देख सकेंगे
जांजगीर। भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम को आप घर बैठे LIVE कुछ देर में देख सकेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद करने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आ रहे हैं। यहां “भरोसे का सम्मेलन’ जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे। बिलासपुर संभाग के SC बहुल जिले में खड़गे के दौरे को जातिगत समीकरणों से जोड़कर भी देखा जा रहा है, जिसे साधने के लिए बड़ी सभा आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही पार्टी की नजर उन 24 सीटों पर भी है, जो इस संभाग में आती हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, स्पीकर चरणदास महंत, प्रभारी कुमारी सैलजा और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज समेत सूबे के तमाम मंत्री, नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यहां पुलिस लाइन खोखरा में खड़गे आम सभा को संबोधित करेंगे