छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
CG : 4 जिलों में भूकंप के तेज झटके…घरों की दीवारों में दरार…तेज हलचल से अफरा-तफरी का माहौल
बिलासपुर। बिलासपुर-सरगुजा संभाग के चार जिलों – गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया और कोरबा जिले में प्रातः 9 बजकर 9 मिनट भूकंप के झटके महसूस किए गए. जमीन में हलचल देखकर अनेक जगहों पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही स्थित मौसम विभाग ने पुष्टि करते हुए बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 आंकी गई है. जिसका केंद्र कोरबा जिले में 22.79 अक्षांश और 82.16 देशांतर पर जमीन के 0.5 किमी नीचे था. भूकंप की वजह से कोरबा जिले के पसान इलाके में जमीन के हिलने की घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. भूकंप की वजह से कई घरों की दीवारों पर दरारें भी पड़ गई है. बहरहाल, भूकंप की वजह से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.