देश दुनिया

Job : DRDO में 204 पदों पर होगी भर्ती…1 लाख रूपये से ज्यादा मिलेगी सैलरी…जानें पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए जबरदस्त मौका है। यहां साइंटिस्ट बी पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अप्लाई कर सकते है। ऐसा करने के लिए उन्हें डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – drdo.gov.in. ये वैकेंसी डीआरडीओ के विभिन्न विभागों के लिए हैं.

जानें योग्यता और अंतिम तारिक

डीआरडीओ के साइंटिस्ट बी पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 31 अगस्त तक का समय है. 31 अगस्त को शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 204 पद भरे जाएंगे. ये पद साइंटिस्ट बी के हैं और डीआरडीओ, डीएसटी, एडीए और सीएमई डिपार्टमेंट्स के लिए हैं.

डीआरडीओ के इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित इंजीनियरिंग फील्ड में फर्स्ट क्लास बैचलर की डिग्री हो. साथ ही उसके पास वैलिड गेट स्कोर भी होना चाहिए. इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है. 25 मई 2023 को कैंडिडेट की उम्र इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

कितना है आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस मेल कैंडिडेट्स को 100 रुपये फीस देनी होगी. वहीं एससी, एसटी, पीएच और महिला कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है. सेलेक्ट होने पर सैलरी 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक है.

ऐसे करें अप्लाई

इन पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  drdo.gov.in पर जाए,
यहां होमपेज पर Career नाम के कॉलम पर जाएं.
अब विज्ञापन सं्ख्य 145 तलाशें और साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट पर जाएं.
अब अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और रजिस्टर करें.
इसके बाद फॉर्म भरें, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है