Chhattisgarh : पटवारियों के बाद अब तहसीलदार और नायब तहसीलदार करेंगे हड़ताल, राजस्व मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Chhattisgarh : रायपुर। छत्तीसगढ़ पटवारियों के बाद तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल करने की तैयारी में हैं। इसके लिए मंत्री टंक राम वर्मा को ज्ञापन भी सौंपा गया है। बता दें कि झलप में नायब तहसीलदार से मारपीट से तहसीलदार और नायब तहसीलदार आक्रोशित हैं। कनिष्क प्रशासनिक संघ के बैनर तले ज्ञापन सौंपते हुए कार्यालय में सुरक्षा देने समेत 7 सूत्रीय मांग सामने रखी गई है। वहीं, नायब तहसीलदार से मारपीट की घटना के विरोध में 10 से 12 जुलाई तक हड़ताल का ऐलान किया है। इतना ही नहीं मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की चेतावनी भी दी है।
देखे क्या है मांगे

दरअसल, महासमुंद जिले के झलप में स्थित उप तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार युवराज साहू के कुलप्रीत सिंह नामक के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई। बातचीत के दौरान कुलप्रीत सिंह ने राजस्व अफसर को उन्हीं के दफ्तर में मारपीट को अंजाम दिया गया। आरोपी की इस हरकत से कार्यालय में हड़कंप मच गया, जिसके बाद अधिकारियों द्वारा शिकायत करने पर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया।