पीसीसी चीफ कमलनाथ आज दिल्ली दौरे पर…चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा
मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनावी रणनीति को लेकर पार्टियों की तैयरियां जोरों पर चल रही है। इसी कड़ी में दिग्गज नेताओं का दौरा लगातार जारी है। वहीं चुनावी रणनीति के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ का आज दिल्ली दौरा है। दिल्लीं में पार्टी के सीनियर लीडर्स के साथ बैठक करेंगे। चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही चुनावी साल में राष्ट्रीय नेतृत्व के दौरे को लेकर चर्चा संभव है। कर्नाटक की तर्ज पर एमपी में सरकार बनाने को लेकर मंथन होगा।
उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर चर्चा
वहीं सूत्रों के अनुसार, लीडर्स की बैठक को लेकर बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर रणनीति बन सकती है। समितियों में क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश की जाएगी। वहीं बीतें दिनों स्वतंत्रता दिवस पर कमलनाथ ने प्रदेश के भविष्य के लिए संकल्प ली और कहा आजादी के 76 साल बाद हमें एक बार फिर बुराई पर अच्छाई की जीत हासिल करनी है। हमारे प्रदेश में बहुत सी बुराईयां सिर उठा रही है। हमें बेरोजगारी की बुराई का अंत युवाओं को रोजगार देकर करना है।