‘भाजपा घोषणा पत्र को संकल्प पत्र बताकर उसकी अवहेलना करती रही, यह हिन्दू धर्म का अपमान’ : कांग्रेस
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र सामने आने के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने प्रेस वार्ता ली। जिसमें उन्होंने बीजेपी की घोषणा पत्र को लेकर कहा कि भाजपा घोषणा पत्र को संकल्प पत्र बताकर उसकी अवहेलना करती रही यह हिन्दू धर्म का अपमान है।
शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने तीन बार 2003, 2008, 2013 के चुनाव के अपने घोषणा पत्र में जो वादें किया था। उनमें से 30 प्रतिशत भी पूरा नहीं किया। वही कांग्रेस ने 5 सालों में 36 में से 34 वायदे पूरा किया। सुशील आनंद शुक्ला आगे कहा कि हिन्दू धर्म में संकल्प पवित्र शब्द माना जाता है जब हम कोई भी पूजा, पाठ अनुष्ठान करते है तो कुश जल लेकर संकल्प लेते है। भाजपा ने तीन बार अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम देकर लगातार उस संकल्प की अवहेलना करने का महापाप करती रही है। आगे शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता ने तीन बार सरकार चलाने का मौका दिया, भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र उनका एक चुनावी हथियार होता है।