NZ vs UAE : यूएई ने रचा इतिहास…दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया
NZ vs UAE: न्यूजीलैंड और यूएई (NZ vs UAE) के बीच कल यानि 19 अगस्त को दूसरा T20 खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में यूएई ने न्यूजीलैंड को 7 विकेटों से रौंदा दिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 142 रन बनाए थे। जवाब में यूएई की टीम ने महज़ 15.4 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
यह क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका था, जब यूएई ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी हो। यूएई की टीम ने इस जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। सीरीज का आखिरी और अंतिम मैच आज यानि 20 अगस्त को खेला जाएगा।
यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
दुबई में बीते दिन न्यूजीलैंड और यूएई (NZ vs UAE) की टीमें 3 t20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में आमने सामने थी। टॉस जीता था यूएई की टीम ने और कोई उन्होंने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी किवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके 3 विकेट केवल 27 रनों पर ही गिर गए। टीम की तरफ़ से सबसे अधिक रन मार्क चैपमैन (63) ने बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 142 रनों का स्कोर खड़ा किया। यूएई की तरफ से अयान खान ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए।