इस दिन बिलासपुर आ रहे है पीएम मोदी, आमसभा में करेंगे शिरकत

बिलासपुर : पीएम मोदी इसी महीने के अंत यानी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर का दौरा करेंगे। पीएम मोदी की आमसभा बिल्हा के पास मोहभट्टा में आयोजित की जाएगी। प्रधानमंत्री इस दौरान कई योजनाओं के हितग्राहियों का सम्मान करेंगे। सरकार ने प्रधानमंत्री के इस प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं भाजपा का राज्य संगठन भी पीएम मोदी की अगवानी की तैयारियों में जुट गया है। करीब दो लाख से ज्यादा लोगों के इस आमसभा में जुटने की संभावना है।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर उच्च स्तरीय बैठक
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा भवन स्थित अपने कक्ष में एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद रहे। इसके अलावा, बैठक में मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बिलासपुर संभागायुक्त, आईजी और एसपी भी इस बैठक में उपस्थित रहे और प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
छत्तीसगढ़ के अधिकारी का कारनामा, पत्नी के नाम पर निकाल लिया सरकारी पैसा, विधानसभा में मचा हंगामा